6,6,6,6 पृथ्वी शॉ का धमाकेदार कमबैक, IPL ऑक्शन में बोली नहीं लगाकर सभी टीमों ने की बड़ी गलती
भारत के स्टार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मैदान पर जबरदस्त धमाका किया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में तूफानी 49 रन की पारी खेली.
Prithvi Shaw Comeback: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का मेगा ऑक्शन पिछले महीने आयोजित किया गया था. इस मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे तो कई बड़े नाम को कोई खरीदार तक नहीं मिला.
इन बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के युवा स्टार पृथ्वी शॉ का भी था. पृथ्वी शॉ पर मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. शॉ का ऑक्शन में नहीं बिकना हर किसी को हैरान कर गया. अब ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शॉ ने मैदान पर जबरदस्त कोहराम मचाया है. जिसे देख आईपीएल की सभी टीम यही सोचेगी कि शॉ को ऑक्शन में नहीं लेकर उनसे बड़ी गलती हो गई.
शॉ ने बल्ले से दिया सबको जवाब
आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी शॉ के फिटनेस और उनके फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. इन सवालों पर ध्यान नहीं देते हुए शॉ ने अपनी बल्लेबाजी पर जमकर काम किया. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बल्ले से तूफानी पारी खेलकर शॉ ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 26 गेंद पर 49 रन जड़ दिए. अपनी पारी के दौरान शॉ ने 5 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए. शॉ की बल्लेबाजी देख हर कोई दंग रह गया. शॉ की बल्लेबाजी देख मुंबई का खेमा काफी खुश नजर आया. पृथ्वी शॉ की बैटिंग देख फैंस अब सोशल मीडिया पर यह इच्छा जता रहे हैं कि उनका किसी तरह आईपीएल 2025 एंट्री का रास्ता बने और वह आईपीएल में भी बल्ले से कमाल कर सबको बता दें कि वह टीम इंडिया में भी कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
शॉ के फिटनेस और फॉर्म पर उठे थे सवाल
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद पृथ्वी शॉ के फिटनेस और फॉर्म पर काफी सवाल उठे थे. हालांकि भारत के कई पूर्व क्रिकेटर पृथ्वी के समर्थन में भी उतरे थे और उन्होंने भरोसा जताया था कि शॉ जल्द ही अपने पुराने लय में लौटेंगे और अपनी फिटनेस और फॉर्म पर जमकर काम करेंगे. अब शॉ की बल्लेबाजी देख ऐसा ही लगता है कि उन्होंने बल्लेबाजी पर काम करना शुरू कर दिया. फैंस यही चाहते हैं कि शॉ यहां से एक के बाद लगातार बल्ले से धमाल मचाना जारी रखें.