टीम इंडिया में अनदेखी, इंग्लैंड में गरजा भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, खेली धमाकेदार पारी

पृथ्वी साव ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया, हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 30, 2024 5:49 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी साव ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था. साव इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. काउंटी वनडे कप में सोमवार को पृथ्‍वी साव ने नॉर्थटैंपशर के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्‍स के खिलाफ 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

पृथ्वी साव घरेलू ऑफ सीज़न में इंग्‍लैंड में वनडे कप खेलने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने तूफानी पारी से तहलका मचा दिया. पृथ्वी साव ने 76 रन की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया, जिससे उनकी टीम नार्थटैंपशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 317 रन बनाए. पृथ्वी साव के अलावा ऐंगस मिलर ने 73 रन और सैफ जईब ने 58 रन की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद पृथ्वी साव की टीम को हार का सामना करना पड़ा. मिडिलसेक्स की टीम नेथन फर्नांडिस और मार्क स्टोनमैन की 83-83 रन की पारी की मदद से लक्ष्य को 48.1 ओवर में हासिल कर लिया.

Powered By 

पृथ्वी साव का भारत के लिए प्रदर्शन:

पृथ्वी साव ने भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 मैच खेले हैं. पांच टेस्ट में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 339 रन बनाए हैं, वहीं छह वनडे में उनके नाम 189 रन है. एकमात्र टी-20 मैच में वह खाता नहीं खोल सके थे. पृथ्वी साव का घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन शानदार रहा है. वह फर्स्ट क्लास में 13 और लिस्ट ए क्रिकेट में 10 शतक लगा चुके हैं.