जारी है पृथ्वी शॉ का धमाका, दूसरे अभ्यास मैच में जड़ा शतक
इंडिया ए और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच में शॉ ने शतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाने के बाद शॉ ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में धमाकेदार शतक जड़ दिया है। शॉ ने 90 गेंदो पर 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 132 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शॉ ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी बनाई।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/bcci-has-decided-that-yo-yo-tests-will-conducted-ahead-of-team-selections-721090″][/link-to-post]
शॉ ने 146.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23वें ओवर में जेम्स डिकिंसन की गेंद पर सिंगल की मदद से शतक पूरा किया। बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे शॉ को 26वें ओवर में आतिक जाविद ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
शॉ ने ईसीबी इलेवन के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भी 70 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन रायन हिगिंस ने उन्हें कैच आउट कर शतक पूरा करने से रोक दिया था। दूसरे अभ्यास मैच में शॉ ने आखिरकार 100 का आंकड़ा पार कर लिया।
इंडिया ए, वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले ट्राई सीरीज 22 जून से शुरू होगी। पहला मैच इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होगा। वनडे मैचों की इस सीरीज में कुल 6 मैच खेल जाएंगे और 2 जुलाई को सीरीज का फाइनल मैच ओवल में आयोजित होगा।