पृथ्वी शॉ की हुई टीम में एंट्री, जन्मदिन के दिन मिला बड़ा तोहफा

भारत के स्टार बल्लेबाज और अपनी फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को आज उनके जन्मदिन पर बड़ा तोहफा मिला है. शॉ की एंट्री टीम में हो गई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - November 9, 2024 10:31 PM IST

Prithvi Shaw Selected in Mumbai Team: भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज पृथ्वी पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. शॉ को उनकी फिटनेस और खराब फॉर्म की वजह से मुंबई की टीम से भी बाहर कर दिया गया था.

हालांकि आज शॉ के 25वें जन्मदिन पर उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, शॉ की मुंबई की टीम में वापसी हुई है. पृथ्वी को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में चुना गया है.

Powered By 

मुंबई के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में पृथ्वी शॉ

हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. मुंबई की टीम ने अभी संभावित 28 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है. इन 28 खिलाड़ियों कि लिस्ट में पृथ्वी शॉ का भी नाम है. शॉ के अलावा इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं.

शॉ को अगर मुंबई की टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलता है तो वह अपनी फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे. पृथ्वी को दिल्ली कैपिटल्स ने भी आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है. ऐसे में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाकर आईपीएल ऑक्शन में बड़ी धनराशि के साथ नई टीम में शामिल होना चाहेंगे.

पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई के रणजी ट्रॉफी के दो मैच खेले थे. इनमें हालांकि उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. वह 7,12,1,39 रन ही बना पाए थे. शॉ काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं ऐसे में वह जल्द से जल्द अपनी फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट

पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरत, अजिंक्य रहाणे , श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी , हिमांशु सिंह, सागर छाबड़िया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमैर, विनायक भोईर, कृतिक हनागावडी, शशांक अटारडे, जुनेद खान.