VIDEO: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए पृथ्वी साव, काउंटी डेब्यू में किस्मत ने नहीं दिया साथ

पृथ्वी साव नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (एनसीसीसी) का हिस्सा हैं. उन्होंने इस सीजन ही काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 5, 2023 11:53 AM IST

भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी साव इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. वह काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला, मगर उनका यह डेब्यू मैच यादगार नहीं हो सका. पृथ्वी साव इस मैच में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ. वहीं पृथ्वी साव के आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मजे लिए हैं.

बाउंसर झेल नहीं सके पृथ्वी साव

शुक्रवार को नॉर्थैंप्टन टीम का मुकाबला ग्लूस्टरशर से हुआ. ग्लूस्टरशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए, जिसके जवाब में नॉर्थैंप्टन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आधी टीम सिर्फ 50 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई, हालांकि एक छोर पर ओपनर पृथ्वी साव ने मोर्चा संभाले रखा. वह तेजी से रन भी बना रहे थे, मगर पॉल वैन मीकरन के बाउंसर पर वह अपना विकेट गंवा बैठे.

Powered By 

अजीबोगरीब तरीके से आउट होकर लौटे पवेलियन

पारी के 16वें ओवर में ग्लूस्टर के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन ने एक घातक बाउंसर फेंकी. पृथ्वी साव इस गेंद को पुल करना चाहते थे, मगर वह इसमें नाकाम रहे और जमीन पर गिर पड़े. जैसे ही वह जमीन पर गिरे, उनका पैर स्टंप से जा लगा और बेल्स गिर गई. पृथ्वी साव 34 रन की पारी खेलकर हिट विकेट आउट हुए. साव को काउंटी डेब्यू में किस्मत का साथ नहीं मिला.

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

वहीं पृथ्वी साव के आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनके खूब मजे लिए. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पृथ्वी साव बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं.

पृथ्वी साव ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाज अपनी लय से भटक गया, उन्होंने भारत के लिए छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल के अलावा केवल चार टेस्ट मैच ही खेला है.