वीरेंद्र सहवाग के 'फैन' ने लगाया सिर्फ 29 गेंद में शतक, तोड़ दिया गेल और डीविलियर्स का रिकॉर्ड!

कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन के ग्रुप 1 मैच में प्रोलू रविंद्र का ‘धमाका’

By Anoop Dev Singh Last Published on - August 2, 2017 10:54 PM IST
 © Getty Images
© Getty Images

क्रिकेट में एक कहावत बड़ी मशहूर है…रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज ने ऐसी धमाकेदार पारी खेल डाली कि क्रिस गेल और ए बी डीविलियर्स की पारी भी फीकी पड़ गई। खबरों के मुताबिक कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन ग्रुप 1 मैच में प्रोलू रविंद्र ने जिमखाना क्लब की तरफ से खेलते हुए वनडे मैच में सिर्फ 29 गेंद में शतक ठोक दिया। प्रोलू ने क्रिस गेल(30 गेंद) और वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले ए बी डीविलियर्स(31 गेंद) का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।

प्रोलू रविन्द्र ने पूरी पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना किया और कुल 144 रन बनाए। अपनी इस पारी में प्रोलू ने 7 चौके और 13 छक्के जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 403 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए जयदूर क्लब की टीम 229 रन बनाकर आउट हो गई। प्रोलू रविन्द्र आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और वो टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बहुत बड़े फैन हैं। प्रोलू का सपना इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना है। गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रोलू रविंद्र को उम्मीद है कि उनकी इस पारी के बाद उन्हें पहचान मिलेगी और आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें- ‘सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के स्तर के नहीं हैं विराट कोहली’

Powered By 

वैसे आपको बता दें क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक त्रिनिदाद-टोबैगो के बल्लेबाज इराक थॉमस के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 21 गेंद खेलकर टी20 में शतक लगा दिया था। क्रिस गेल ने आईपीएल में 30 गेंद में शतक जड़ा था। वहीं वेस्टइंडीज के ही ड्वेन स्मिथ ने हांगकांड टी-20 टूर्नामेंट में 31 गेंद में सैकड़ा जड़ा था।