नौ साल में पहली बार कराची में बड़े पैमाने पर खेला जाएगा क्रिकेट

साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के बाद अब पीएसएल फाइनल में होगा बड़ा आयोजन

By Press Trust of India Last Published on - March 24, 2018 6:38 PM IST

कराची: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में नौ साल में पहली बार बड़े पैमाने पर क्रिकेट होगा जब नेशनल स्टेडियम पर पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल खेला जायेगा। इस्लामाबाद युनाइटेड और पिछले साल के चैम्पियन पेशावर जलमी के बीच टी-20 फाइनल के लिये 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे ।

कराची में फरवरी 2009 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के बाद इस स्तर पर यह पहला मैच है । इसी दौरे पर लाहौर में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था । तीन मार्च को हुए उस हमले में पाकिस्तान के छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे जबकि श्रीलंका के छह क्रिकेटर घायल हुए थे । उसके बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने घरेलू मैच यूएई में खेलता आया है ।

Powered By