पंजाब किंग्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटा, यह खिलाड़ी रहा हार का 'विलेन'

पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के 191 रन के टारगेट के जवाब में 184 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी इस मैच में नाकाम रही

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 4, 2025 12:27 AM IST

पंजाब किंग्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका. मंगलवार को आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के 191 रन के टारगेट के जवाब में 184 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी इस मैच में नाकाम रही और टीम के स्टार बल्लेबाजों ने निराश किया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की थी, मगर ओपनर्स का विकेट गिरने के बाद पंजाब किंग्स की पारी बिखर गई और मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके जो पंजाब किंग्स की हार की वजह बनी.

Powered By 

पंजाब की हार का सबसे बड़ा ‘विलेन’

191 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 13 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाए थे, यहां से नेहाल बढेरा और शशांक सिंह पर पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी, मगर नेहाल बढेरा इस मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. पहली 12 बॉल पर नेहाल बढेरा ने सिर्फ छह रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स की टीम पर दवाब बढ़ता गया और टीम मैच में पिछड़ती चली गई. नेहाल बढ़ेरा ने 18 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 15 रन बनाए.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और टीम के पास पहले खिताब जीतने का मौका था, मगर टीम इस खिताब को जीतने में नाकाम रही.