IPL 2021 में पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने क्रिस गेल के साथ गलत बर्ताव किया: केविन पीटरसन

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीेल के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 10 मुकाबले खेले और 193 रन बनाए।

By India.com Staff Last Published on - October 2, 2021 5:29 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) के यूएई में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बायो-बबल को छोड़ने और टी20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के फैसले का एक कारण उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया जाना भी था।

Powered By 

आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने 30 सितंबर को बयान जारी कर कहा था कि गेल बबल की परेशानी और आने वाले महीने में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देखते हुए पंजाब किंग्स का टीम होटल छोड़ रहे हैं और बायो-बबल से हट रहे हैं।

पीटरसन ने हालांकि स्टार स्पोटर्स से कहा, “गेल के साथ सही व्यवहार नहीं हआ। उन्हें लगता है कि वो उनका इस्तेमाल कर रहे हैं और उनसे छुटकारा पा रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उन्हें नहीं खेलाया गया। अगर वह खुश नहीं हैं तो उन्हें वो करने दें जो वह चाहते हैं।”

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कहा कि पंजाब को शेष मुकाबलों में गेल की कमी खलेगी। गावस्कर ने कहा, “गेल जैसा गेम-चेंजर, अगर वो टीम में नहीं है, तो 100 प्रतिशत ये एक बड़ा नुकसान है। मुझे नहीं पता कि कैलकुलेशन क्या है। स्पष्ट रूप से केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं लेकिन वह गेम-चेंजर हैं।”