IPL 2025: आरसीबी को घर में फिर मिली हार, पंजाब किंग्स ने प्वॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

आरसीबी की टीम बारिश से प्रभावित 14 ओवर में आईपीएल मैच में टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में टारगेट को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 19, 2025 12:50 AM IST

IPL 2025: पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के आगे आरसीबी की टीम ने एक बार फिर अपने घर में सरेंडर कर दिया और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से इस मुकाबले को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई और 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शुक्रवार को बारिश से प्रभावित 14 ओवर में आईपीएल मैच में टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में टारगेट को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. आरसीबी की इस सीजन घर में तीसरी हार है. टिम डेविड को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Powered By 

नेहाल बढेरा की धमाकेदार पारी

पंजाब किंग्स की टीम ने 96 रन के टारगेट का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह (13) और प्रियांश आर्य (16) का विकेट जल्दी गंवा दिया. जोश हेजलवुड ने इसके बाद एक ही ओवर में श्रेयस अय्यर (07) और जोश इंग्लिस (14) का विकेट लेकर मैच में रोमांच लाया, मगर नेहाल बढेरा की आक्रामक पारी से आरसीबी का सपना पूरा नहीं हो सका. नेहाल बढेरा ने 19 गेंद में 33 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस (07) नवे छक्के के साथ मैच को खत्म किया. शशांक सिंह (01) भी इस मैच में फ्लॉप रहे.

बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ मैच

बारिश और बूंदाबांदी के कारण मैच सवा दो घंटे की देरी से रात 9:45 बजे शुरू हुआ और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टिम डेविड को छोड़कर आरसीबी का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. डेविड ने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 14 गेंद में 32 रन की नाबाद साझेदारी की. डेविड ने आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ टीम के स्कोर को 90 रन के पार पहुंचाया।

डेविड के अलावा केवल कप्तान रजत पाटीदार (18 गेंद में 23 रन) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लियाय. चहल और यानसेन काफी किफायती रहे। उन्होंने तीन ओवर में के अपने-अपने 11 और 10 रन ही दिए.

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का दबदबा

फिल सॉल्ट (04) ने पारी की पहली गेंद पर अर्शदीप का स्वागत चौके करने के बाद फिर से बडा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. कप्तान पाटीदार ने अर्शदीप के खिलाफ चौका और बार्टलेट के खिलाफ छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए. अर्शदीप ने इसके बाद दिग्गज विराट कोहली (एक) को जबकि बार्टलेट ने लियाम लिविंगस्टोन (चार) को चलता किया जिससे चार ओवर के पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन ही हो पाया.

पिछले मैच में चार विकेट लेकर लय में वापसी करने वाले चहल ने जितेश शर्मा (दो) और पाटीदार को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलायी. इस बीच यानसेन ने क्रुणाल (एक) और इंपैक्ट प्लेयर मनोज भंडागे को आउट किया जिससे आरसीबी ने नौंवे ओवर में 42 रन पर सात विकेट गंवा दिये. टिम डेविड ने अर्शदीप के खिलाफ दो शानदार चौके जड़े लेकिन बराड़ चौका खाने के बाद लगातार गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार (आठ) और यश दयाल (शून्य) को चलता कर टीम में वापसी का जश्न मनाया. डेविड ने अगले दो ओवर में दो चौके और तीन छक्के जड़ टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया