200 प्लस की स्ट्राइक रेट, इस 'हीरे' को छोड़कर पंजाब किंग्स को हो रहा होगा पछतावा

जितेश शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 19 गेंद में 40 रन की नाबाद पारी खेली और इस पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 7, 2025 10:21 PM IST

आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में आरसीबी की टीम ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 222 रन का टारगेट रखा. आरसीबी के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली, मगर आखिरी के ओवरों में जितेश शर्मा का आक्रामक अंदाज देखने को मिला.

जितेश शर्मा ने 19 गेंद में 40 रन की नाबाद पारी खेली और इस पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. जितेश शर्मा आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, मगर आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने जितेश शर्मा को रिलीज कर दिया था.

Powered By 

पंजाब किंग्स को हो रहा होगा पछतावा

जितेश शर्मा आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. जितेश शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी 157.14 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंद में 33 रन बनाए. अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्होंने 210.53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पंजाब किंग्स की टीम को अब जितेश शर्मा को रिलीज करने का फैसले पर पछतावा हो रहा होगा.

आरसीबी ने 11 करोड़ की लगाई थी बोली

आरसीबी की टीम ने जितेश शर्मा को खरीदने के लिए मोटी बोली लगाई और 11 करोड़ रुपए में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदा था. आरसीबी की टीम को जितेश शर्मा को खरीदने का फायदा होता दिख रहा है.