PBKS vs MI: क्या बारिश बनेगी क्वालीफायर 2 में विलेन? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफायर 2 की जंग के लिए तैयार है. इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा जानिए यहां.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 31, 2025 10:35 PM IST

PBKS vs MI Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान मौसम फैंस की टेंशन बढा सकता है.

ऐसे में हम आपको क्वालीफायर 2 के पहले बताएंगे अहमदाबाद में मैच मौसम कैसा रहेगा. पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 से होगी. मैच के दौरान अहमदाबाद में 35 डिग्री सेल्सियम तापमान रहने की उम्मीद है.

Powered By 

PBKS

हालांकि उमस के कारण अहमदाबाद में गर्मी ज्यादा महसूस होगी और आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे.

अच्छी बात यह है कि मैच के दौरान अहमदााद में बारिश का कोई अनुमान नहीं है. ऐसे में फैंस को क्रिकेट का पूरा रोमांच इस क्वालीफायर 2 में देखने को मिलेगा. दोनों ही टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.

pbks vs dc

आपको बता दें कि क्वालीफायर 2 का मुकाबला जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में एंट्री कर लेगी. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और अपनी विरोधी टीम का इंतजार कर रही है.

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने जीत अर्जित कर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई है. अब क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम 3 जून को आरसीबी से मुकाबला करेगी.