भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 57 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

भारत के लिए 95 रनों की पारी खेलने वाले मंदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया, यजुवेन्द्र चहल ने 4 विकेट चटकाकर विरोधी टीम को समेटने में निभाई भूमिका

By Cricket Country Staff Last Published on - September 4, 2016 3:25 PM IST
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मंदीप सिंह ने 95 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली © AFP(फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मंदीप सिंह ने 95 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली © AFP(फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे क्वाडरेगुलर ए वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 57 रनों से हरा दिया है। कंगारू टीम भारत के 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए मंदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली इसके अलावा कप्तान मनीष पांडे ने भी अर्धशतक जमाते हुए 61 रनों की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन यजुवेन्द्र चहल ने किया। चहल ने 34 रन देकर 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इससे पहले आज टॉस भारतीय कप्तान मनीष पांडे ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज करूण नायर 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मंदीप सिंह(95) ने श्रेयस अय्यर(41) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 83 पहुंचाया लेकिन इस स्कोर पर अय्यर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बन गए। इसके बाद मंदीप ने कप्तान पांडे के साथ मिलकर पारी को 150 के पार पहुंचाया। 170 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका मंदीप के रूप में लगा। केदार जाधव और अक्षर पटेल ने टीम का स्कोर 50 ओवर में 266 तक पहुंचाया। [Also Read: दुनिया की नंबर एक टीम बनना हमारा लक्ष्य: रोहित शर्मा]

Powered By 

267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम संभल कर खेलना शुरू किया। 31 के स्कोर पर धवल कुलकर्णी ने कर्टिस पैटरसन(19) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बेनक्रॉफ्ट और निक मेडिनसन ने टीम का स्कोर 82 पहुंचाया। करूण नायर ने बेनक्रॉफ्ट(34) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। जल्दी ही मेडिनसन(31) भी विदा हो गए। इसके बाद चहल ने ऑस्ट्रेलियाई मिडिल आर्डर को अपनी फिरकी में फंसाते हुए बिखेर दिया। कंगारू टीम ने अपने अंतिम 5 विकेट मात्र 26 रन पर गंवा दिये और पूरी टीम 209 के स्कोर पर सिमट गई।

इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 57 रनों से हरा कर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। 95 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मंदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।