08 चौके, 09 छक्के... डी कॉक ने CPL में जड़ा धमाकेदार शतक, मैकुलम की बराबरी की
बारबाडोस रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे डी कॉक ने 68 गेंद में 115 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने आठ चौके और नौ छक्के लगाए.
Quinton de Kock maiden CPL century: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सीपीएल 2024 में अपना पहला शतक जड़ा. बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा डी कॉक ने गुआना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम की बराबरी की.
बारबाडोस रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे डी कॉक ने 68 गेंद में 115 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने आठ चौके और नौ छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
डी कॉक ने मैकुलम की बराबरी की
डी कॉक के टी-20 करियर का यह सातवां और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में यह उनका पहला शतक है. टी-20 में शतक लगाते ही डी कॉक ने ब्रैंडन मैकुलम, ग्लेन मैक्सवेल और ल्युक राइट की बराबरी कर ली है, जिनके नाम टी-20 में सात-सात शतक है. डि कॉक ने 362 टी-20 मैच की 352 इनिंग में 10384 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 66 अर्धशतक शामिल है.
बारबाडोस रॉयल्स को मिली जीत
बारबाडोस रॉयल्स की टीम को इस मैच में 32 रन से जीत मिली. डि कॉक के शतक से बारबाडोस रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 205 रन बनाए. गुआना अमेजन वॉरियर्स की टीम 173 रन ही बना सकी. बारबाडोस रॉयल्स की टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है. पांच मैच में चार जीत के साथ बारबाडोस रॉयल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.