अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड स्पेल डालने वाले रहकीम कॉर्नवाल ने कहा- ये दिन जिंदगी भर नहीं भूलूंगा

वेस्टइंडीज के स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन सात विकेट झटके।

By India.com Staff Last Published on - November 28, 2019 1:00 PM IST

अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ टेस्ट से पहले दिन शानदार सात विकेट हॉल लेकर रिकॉर्ड कायम करने वाले विंडीज गेंदबाज रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) का कहना है कि ये दिन उनके लिए बेहद खास था, जिसे वो पूरी जिंदगी नहीं भूलेंगे।

Powered By 

रहकीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन 75 रन देकर सात विकेट हासिल किए। जिसकी बदौलत अफगान टीम ने 187 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच के बाद कॉर्नवाल ने कहा, “मुझे इस दिन को संजोकर रखना होगा। मैं अपनी पूरी जिंदगी इस दिन को याद रखूंगा और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करुंगा। ये खास दिन था…..ना केवल मेरी गेंदबाजी की वजह से बल्कि कुछ कैचों की वजह से भी, जैसे कि कप्तान (जेसन होल्डर) ने लेग स्लिप पर जो कैच लिया और शाई ने स्लिप पर दो शानदार कैच पकड़े।”

AFGvWI: रहकीम कॉर्नवॉल ने 48 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराया, रविंद्र जडेजा को भी छोड़ा पीछे

इतने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद अब रहकीम को अपनी बल्लेबाजी का इंतजार है। उन्होंने कहा, “मैं अभी भी खुद को एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखता हूं … इसलिए विकेट एक बोनस हैं। जब मैं बल्लेबाजी करूंगा तो रन बनाने को कोशिश होगी।”

कॉर्नवाल ने अपने प्रदर्शन का श्रेय गेंदबाजी कोच रोडी एस्टविक को दिया। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ गेंद को सही एरिया में डालना चाह रहा था और वो करने की कोशिश कर रहा था जो कप्तान ने मुझसे पूछा। मैंने संतुलित रहने की कोशिश की, जिसकी चर्चा मैंने रोडी एस्टविक के साथ की थी।”

इस साल भारत के खिलाफ अपने पहला टेस्ट खेलने वाले कॉर्नवाल ने कहा,‘‘डेब्यू टेस्ट से अब तक मेरी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ नहीं बदला है।”