×

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत से सीरीज पर किया कब्जा

अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 177 रन से हराया, जो अफगानिस्तान की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम को 154 रन से जीत मिली थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 21, 2024, 07:17 AM (IST)
Edited: Sep 21, 2024, 07:43 AM (IST)

शारजाह. रहमानुल्लाह गुरबाज के वनडे करियर के सातवें शतक (105 रन) और राशिद खान की धारदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है. इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम ने वनडे में सबसे जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 311 रन बनाए थे, साउथ अफ्रीका की टीम 34.2 ओवर में 134 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. राशिद खान ने नौ ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं युवा गेंदबाज नांगियालाई खरोटी ने 6.2 ओवर में 26 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच में बने कई रिकॉर्ड्स:

ODI में AFG की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

177 बनाम SA, शारजाह, 2024
154 बनाम ZIM, शारजाह, 2018
146 बनाम ZIM, शारजाह, 2018
142 बनाम BAN, चटगाँव, 2023
138 बनाम IRE, शारजाह, 2017

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा वनडे शतक

07 – रहमानुल्लाह गुरबाज़*
06 – मोहम्मद शहज़ाद
05 – इब्राहिम ज़द्रान
05 – रहमत शाह

23 साल की उम्र से पहले सबसे ज़्यादा वनडे शतक

08 – सचिन तेंदुलकर
08 – क्विंटन डी कॉक
07 – रहमानुल्लाह गुरबाज़*
07 – विराट कोहली
06 – बाबर आज़म
06 – उपुल थरंगा

वनडे में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से)

243 बनाम भारत, कोलकाता, 2023
182 बनाम पाकिस्तान, ग़क़ेबरहा, 2002
180 बनाम श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस, 2013
178 बनाम श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस, 2018
177 बनाम AFG, शारजाह, 2024

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनर रियाज हसन और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच 88 रन की साझेदारी हुई. रियाज हसन 29 रन की पारी खेलकर मारक्रम का शिकार बने. रहमानुल्लाह गुरबाज ने रहमत शाह के साथ 101 रन जोड़े. रहमानुल्लाह गुरबाज ने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया और वह अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. गुरबाज ने 105 रन की पारी खेली. रहमत शाह (50 रन) ने भी अर्धशतक जड़ा.

अजमतुल्लाह भी शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अजमतुल्लाह 50 गेंद में 86 (05 चौके, 06 छक्के) बनाकर नाबाद रहे, जिससे अफगानिस्तान ने 300 रन का स्कोर पार किया. मोहम्मद नबी ने 13 रन बनाए, वहीं राशिद खान 06 रन बनाकर नाबाद रहे.

TRENDING NOW

राशिद- नांगियालाई के आगे साउथ अफ्रीका ने किया सरेंडर

राशिद खान और नांगियालाई खरोटी की धारदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 134 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की वनडे में यह पांचवीं सबसे बड़ी हार है. कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, वहीं टोनी जार्जी ने 31 रन की पारी खेली. एडम मारक्रम (21) और रीजा हेंड्रिक्स (17) ने भी निराश किया.

Tags: