अफगान बल्लेबाज को Dhoni से मिला खास तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो

रहमानउल्लाह गुरबाज IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर खेलते नजर आए थे.

By Vanson Soral Last Updated on - June 20, 2023 8:06 PM IST

धोनी को लेकर दीवानगी फैंस ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल क्रिकेटरों में भी काफी है तभी तो बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी धोनी की जर्सी पाने की ख्वाहिश रखता है. हालांकि ये ख्वाहिश कुछ लकी खिलाड़ियों की ही पूरी हो पाती है जिसमें अब अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज का नाम भी जुड़ गया है. ये बल्लेबाज और कोई नहीं रहमानउल्लाह गुरबाज हैं जो IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर खेलते नजर आए थे.

रहमानउल्लाह गुरबाज ने धोनी की जर्सी मिलने की खुशी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. गुरबाज ने जर्सी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद माही सर भारत से ये खास गिफ्ट भेजने के लिए.” फोटो में गुरबाज धोनी की 7 नंबर की CSK जर्सी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

Powered By 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahmanullah Gurbaz (@rahmanullah.gurbaz)

ये पहली बार नहीं है जब धोनी ने किसी खिलाड़ी को अपनी 7 नंबर की जर्सी गिफ्ट की है. इससे पहले भी वह कई विदेशी खिलाड़ियों को अपनी जर्सी तोहफे में दे चुके हैं जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि अफगान बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज ने इसी साल IPL में अपना डेब्यू किया था और KKR के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज 11 मैचों में 20 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे.

धोनी के भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैंस है. युवा खिलाड़ी उनसे काफी प्रेरित होते हैं और IPL में कई बार इसकी झलक हम सब देख चुके हैं. मैच खत्म होने के बाद कई बार दूसरी टीम के खिलाड़ी धोनी से बात करने और फोटो क्लिक कराने के लिए बेताब दिखाई देते हैं.