टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने रहमत शाह

बांग्लागेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में रहमत शाह ने 102 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 5, 2019 3:59 PM IST

इसी साल मार्च में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 98 रन पर आउट होकर अफगानिस्तान के लिए पहला शतक जड़ने से चूके रहमत शाह ने आखिरकार ये उपलब्धि हासिल कर ली है। शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 102 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर पहला शतक जड़ा।

चटगांव में खेले जा रहे मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम 48 रन दो विकेट खोकर मुश्किल में थी, जब शाह क्रीज पर उतरे। एक छोर से पारी को संभालते हुए शाह ने 187 गेंदो पर 10 चौकों और छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली।

Powered By 

70वें ओवर में नयीम हसन की दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही शाह ने अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान हासिल किया। हालांकि अगली ही गेंद पर वो सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट हो गए।

भारत दौरे पर पिछले अनुभव का फायदा उठाना चाहते हैं कगीसो रबाडा

शाह और पूर्व कप्तान असगर अफगान की 120 रनों की साझेदारी की मदद से अफगान टीम ने लंच के 77/3 के स्कोर से उबर कर 197/4 का स्कोर हासिल किया।