राहुल द्रविड़ बन सकते हैं भारतीय टीम के नए कोच
बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के सामने भारतीय टीम की कोचिंग का प्रस्ताव रखा है

राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया कोच चुना जा सकता है। बीसीसीआई(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की सलाहकार समिति ने ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के सामने भारतीय टीम की कोचिंग का प्रस्ताव रखा है। द्रविड़ इस समय इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच के तौर पर कार्यरत हैं। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय अंडर-19 टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अंडर-19 टीम इस साल अंडर-19 विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी। रवि शास्त्री का टीम के निदेशक के रूप में कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में टीम इंडिया को अपने नए कोच की तलाश है और ये तलाश राहुल द्रविड़ पर खत्म हो सकती है। ALSO READ: रवि शास्त्री का करार खत्म, आईपीएल से पहले भारतीय टीम को मिल सकता है नया कोच
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड़ के सामने भारतीय टीम की कोचिंग का प्रस्ताव रखा है। सलाहकार समिति ने द्रविड़ से पूछा है कि अगर उनके नाम का प्रस्ताव रखा जाए तो क्या वो इस जिम्मेदारी के लिए तैयार रहेंगे। द्रविड़ ने इसके उत्तर में कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे। द्रविड़ अगर इस प्रस्ताव को स्वीकारते हैं तो उनको विश्व कप 2019 या उससे आगे तक टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ALSO READ: पाकिस्तानी मंत्री ने भारतीय टीम की हार पर खुशी जताई
बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाने में इच्छुक दिख रही है। द्रविड़ को हाल ही दिल्ली डेयरडेविल्स का मेंटोर चुना गया है। सलाहकार समिति 5 अप्रैल को एक मीटिंग करेगी जिसमें भारतीय टीम के कोच के लिए चर्चा की जाएगी। द्रविड़ से पहले बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी के सामने भी कोचिंग का प्रस्ताव रखा था लेकिन हसी की तरफ कोई पॉजीटिव रिस्पांस नहीं मिला। ऐसे में द्रविड़ के कोच बनने की संभावना बढ़ गई है।