6 6 6 - तेवतिया ने ढीले किए नोर्किया की तेवर, दिल्ली के फैंस की बढ़ा दी थी टेंशन
गुजरात टाइटंस को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 33 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए ने नोर्किया ने ओवर की पहली तीन गेंद पर सिर्फ तीन रन दिए, मगर इसके बाद राहुल तेवतिया का धमाका देखने को मिला.
आईपीएल 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस पर पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज की. हालांकि एक समय गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ा दी थी, मगर आखिरी ओवर में इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे दिल्ली की टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही.
गुजरात टाइटंस को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 33 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए ने नोर्किया ने ओवर की पहली तीन गेंद पर सिर्फ तीन रन दिए, मगर इसके बाद राहुल तेवतिया का धमाका देखने को मिला. नोर्किया के ओवर की आखिरी तीन बॉल पर राहुल तेवतिया ने लगातार तीन छक्के लगाए. नोर्किया के ओवर में 21 रन बने.
आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. इशांत शर्मा ने इस ओवर में पहली तीन बॉल पर तीन रन दिए और चौथी बॉल पर राहुल तेवतिया का विकेट हासिल किया और इसी के साथ गुजरात की उम्मीदें खत्म हो गई. राहुल तेवतिया ने सात गेंद में 20 रन की पारी खेली. दिल्ली के 130 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 125 रन ही बना सकी. हार्दिक पांड्या 59 रन (53 गेंद) बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी है.