रणजी ट्रॉफी में 'जावेद मियांदाद', नए लुक और धमाकेदार शतक के बाद चर्चा में आईपीएल स्टार
Rahul Tewatia New Look: रणजी ट्रॉफी में हरियाणा और झारखंड के बीच खेले गए मैच के दौरान राहुल तेवतिया अचानक नए लुक से सुर्खियों में आ गए.
नई दिल्ली. आईपीएल में गुजरात टाइटंस और रणजी टीम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल तेवतिया सुर्खियों में हैं. हरियाणा और झारखंड के बीच खेले गए मैच के बाद राहुल तेवतिया का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. राहुल तेवतिया की तुलना जावेद मियांदाद से की जा रही है.
झारखंड के खिलाफ तेवतिया ने खेली 144 रन की पारी
राहुल तेवतिया ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 144 रन की पारी खेली. उन्होंने 212 गेंदों का सामना किया और 24 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी इस पारी की मदद ने हरियाणा की टीम ने झारखंड को पारी और 205 रन से मात दी. हरियाणा ने पहली पारी में 509 रन बनाए थे, जिसके जवाब में झारखंड की टीम पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 185 रन पर सिमट गई. जयंत यादव ने 10 विकेट चटकाए.
नए लुक में छा गए राहुल तेवतिया
इस मैच के बाद राहुल तेवतिया के नए लुक ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी. राहुल तेवतिया की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वो सफेद जर्सी में नजर आ रहे हैं, उन्होंने खास तरह की कैप पहनी हुई है, जो पहले टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी पहनते थे, तेवतिया ने सिर्फ मूंछें रखी हैं. उनके इस लुक की तुलना पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद से की जा रही है. वहीं कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना मनोज प्रभाकर से भी की है. जावेद मियांदाद और मनोज प्रभाकर दोनों ही क्रिकेटर मूंछें रखते थे और इनकी कद काठी भी तेवतिया से मिलती जुलती है.
राहुल तेवतिया के लिए रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के शुरुआती मैच अच्छे नहीं रहे थे, वह महाराष्ट्र के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौटे और झारखंड के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा.