IND vs IRE: हार्दिक को कमान, टीम इंडिया में एंट्री के बाद क्या बोले राहुल त्रिपाठी
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) विजेता कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कप्तान चुना गया । टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) है जिन्हें…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) विजेता कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कप्तान चुना गया ।
टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) है जिन्हें आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए 400 से अधिक रन बनाए थे।
पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि चयनकर्ताओं और सभी ने मुझ पर भरोसा किया और मैने जो भी मेहनत की थी, वह रंग लाई। उम्मीद है कि खेलने का मौका मिलने पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा।’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में उपकप्तान पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है और घरेलू सीरीज के बाद वह इंग्लैंड में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल फाइनल (IPL 2022 Final) तक ले जाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम में वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshvar Kumar) टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भी वापसी हुई है जो कलाई की चोट के कारण बाहर थे।
विकेटकीपर 36 वर्ष के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) होंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर ईशान किशन (Ishan Kishan) और सैमसन (Samson) दोनों विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
भारतीय टी20 टीम :
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
एजेंसी- भाषा