×

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, यशस्वी जायसवाल ने मचाया धमाल

यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 22 रन बटोरे. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 18, 2025, 06:54 PM (IST)
Edited: May 18, 2025, 06:54 PM (IST)

Rajasthan royal equals kkr record: आईपीएल 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का आक्रामक अंदाज देखने को मिली. उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए. 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई.

राजस्थान रॉयल्स के नाम बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में 22 रन ठोके. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल पारी के पहले ओवर में चौथी बार 20 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और उन्होंने केकेआर की बराबरी कर ली है. आईपीएल में अब तक 13 बार पहली ओवर में 20 से ज्यादा रन बने हैं. राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ने चार-चार बार पारी के पहले ओवर में 20 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं आरसीबी ने तीन बार यह कारनामा किया है.

आईपीएल पारी के पहले ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनाने वाली टीमें

राजस्थान रॉयल्स- 04

केकेआर- 04

आरसीबी- 03

डीसी- 01

डेक्कन चार्जर्स- 01

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स ने जड़ा आईपीएल 2025 का सबसे तेज फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 2.5 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. यह आईपीएल में राजस्थान की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है, जबकि इस सीजन यह सबसे तेज फिफ्टी हैय आईपीएल में राजस्थान की सबसे तेज फिफ्टी 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 2.4 ओवर में भी यह कारनामा किया था.