CSK के खिलाफ मिली जीत, मगर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर लगा जुर्माना, जानें वजह

गुवाहाटी में रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच जीता. नितीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट चटकाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 31, 2025 12:21 PM IST

Riyan parag penalised for slow over rate: आईपीएल 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ छह रन से जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 में यह पहली जीत है. मगर इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग को बड़ा झटका लगा है. रियान पराग पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

राजस्थान ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 182 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स पर छह रन से जीत दर्ज की, लेकिन टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी, जिसके कारण कप्तान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Powered By 

धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए लगा जुर्माना

आईपीएल की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर 30 मार्च, 2025 को एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

धीमे ओवर-रेट के लिए कप्तानों पर लगेगा जुर्माना और मिलेगा डिमरेट अंक

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले, बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों को अब टीम के धीमे ओवर-रेट के लिए मैच प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके बजाय, कप्तानों के लिए एक डिमेरिट अंक होगा, 20 मार्च को बीसीसीआई मुख्यालय में कप्तानों की बैठक के दौरान सभी टीमों को इसकी जानकारी दी गई.

हार्दिक पांड्या पर भी लगा था जुर्माना

इससे पहले, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी इसी वजह से जुर्माना लगाया गया था, इतना ही नहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच में धीमी ओवर गति के कारण लगे प्रतिबंध की वजह से हार्दिक चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पहला मैच नहीं खेल पाए थे.

नितीश राणा- वानिंदु हसरंगा ने दिलाई राजस्थान को जीत

रविवार को आरआर ने गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में सीएसके को छह रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच जीता. नितीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि वानिंदु हसरंगा ने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए.