IPL 2024 : आखिरी गेंद पर नॉट आउट होने के बाद राजस्थान नही मिलती जीत , इस नियम को लेकर मचा हुआ है बवाल

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. जिसमें हैदराबाद की टीम को बड़े नजदीकी मुकाबले में 1 रन से जीत मिल गई .

By Bhaskar Tiwari Last Updated on - May 3, 2024 4:46 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदरबाद की टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन की जबरदस्त पारी के दम पर 20 ओवरों में 201 रन बना दिए. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 200 रन ही बना सकी और 1 रन से जीता हुआ मुकाबला हार गई. आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम को जीत के लिए 13 रनों की जरुरत थी और क्रीज पर थे रोवमन पावेल और आर अश्विन .

हैदराबाद के तरफ से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थे. आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और भुवी ने पावेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया . जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने मुकाबला 1 रन से अपने नाम कर लिया लेकिन अगर एलबीडब्ल्यू आउट के बाद डीआरएस के फैसला बदलता तो भी मैच हैदराबाद ही जीतती. जानिए किस नियम के वजह से नॉट आउट होने के बाद भी राजस्थान को हार का सामना करना पड़ता .

Powered By 

नियम क्या है

राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और मैदान पर थे रोवमन पावेल और गेंद भुवी के हाथों में थी. भुवी केआखिरी गेंद पर पावेल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और मैच हैदराबाद की टीम जीत गई. मैच के आखिरी गेंद पर अगर पावेल डीआरएस लेकर नॉट आउट हो जाते और गेंद चौके पर चली जाती तो भी मैच हैदराबाद की टीम ही जीतती. ऐसा इसलिए क्योंकि जब मैच में किसी बल्लेबाज को आउट दे देता है तो उसी के बाद ही गेंद डेड हो जाती है और उसके बाद उसपर चाहे बल्ले से लग कर रन क्यों ना निकले हो उस को गिना नही जाता हैं. इस नियम से वजह से अगर डीआरएस से पावेल बच भी जाते और गेंद चौके पर चली जाती तब भी मैच हैदराबाद की टीम ही जीतती.

इस पर कई पूर्व खिलाड़ियो ने जताई अपनी निराशा

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जो कुछ भी आखिरी ओवर में हुआ उसे लेकर कई पूर्व खिलाड़ियो ने अपनी निराशा व्यक्त की है. इस मैच में आखिरी गेंद पर 2 रन की जरुरत थी और रोवमन पावेल भुवी के गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए . पावेल ने डीआरएस तो लिए लेकिन वो उसमें भी आउट थे. अगर पावेल आखिरी गेंद पर नॉट आउट होते तो मैच के बाद खूब बवाल देखने को मिल सकता था. मैच के खत्म होने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियो ने इस को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की हैं.