रजत पाटीदार ने ठोका शतक, सरफराज और ध्रुव ने भी बल्ले से दिखाया दम

इंडिया-ए की ओर से रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ ठोका शतक. सरफराज खान अपने शतक से 4 रन दूर रह गए.

By Vanson Soral Last Updated on - January 13, 2024 8:16 PM IST

अहमदाबाद। रजत पाटीदार ने 111 रन की शानदार पारी खेली लेकिन सरफराज खान चार रन से शतक चूक गये जिससे भारत ‘ए’ और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में शनिवार को अपनी पहली पारी में बड़ी बढ़त के साथ मैच ड्रॉ कराया. इंग्लैंड लायंस के 233 रन के जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन मैच की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 462 रन बनाये. भारत ए की टीम इस समय 229 रन से आगे थी.

भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 123 रन की लेकिन उसने जल्द ही प्रदोष रंजन पॉल (21) का विकेट गंवा दिया. पाटीदार और सरफराज (96) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को कैलम पार्किंसन ने पाटीदार को आउट कर तोड़ा. पाटीदार ने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया था.

Powered By 

सरफराज को इसके बाद कोना भरत (64) के साथ अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत बढ़त दिला दी. दोनों बल्लेबाज हालांकि 10 रन के अंदर आउट हुए. डैन मूसली ने भरत जबकि जैक कार्सन ने सरफराज को आउट किया. भारतीय टीम में जगह हासिल करने वाले ध्रुव जुरेल (50) ने इसके बाद मानव सुतार (26) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया.