राजीव शुक्ला और आशीष शेलार को एसीसी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे ये बड़ा रोल
Rajiv Shukla and Ashish Shelar in ACC: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला और और आशीष शेलार को बड़ी जिम्मेदारी एशियाई क्रिकेट परिषद यानि एसीसी में दी है. राजीव शुक्ला और आशीष शेलार अब एसीसी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे. बीसीसीआई ने इसका ऐलान करते…
Rajiv Shukla and Ashish Shelar in ACC: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला और और आशीष शेलार को बड़ी जिम्मेदारी एशियाई क्रिकेट परिषद यानि एसीसी में दी है.
राजीव शुक्ला और आशीष शेलार अब एसीसी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे. बीसीसीआई ने इसका ऐलान करते हुए शुक्रवार को इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की है. राजीव शुक्ला लंबे समय से बीसीसीआई के लिए काम करते आए हैं.
राजीव शुक्ला और आशीष शेलार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के निदेशक मंडल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि पूर्व कोषाध्यक्ष और भाजपा के नेता आशीष शेलार इस महाद्वीपीय खेल संस्था में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य होंगे. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद एसीसी बोर्ड में उनका पद रिक्त हो गया था. हाल तक वह एसीसी के अध्यक्ष थे.
सैकिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘बीसीसीआई पदाधिकारियों और शीर्ष परिषद की ओर से हम उन दोनों के सफल कार्यकाल की कामना करते हैं क्योंकि एसीसी एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने और उसे मजबूत करने की दिशा में काम करती है.’’ एसीसी के अगले चक्र में पाकिस्तान के मोहसिन नकवी को महाद्वीपीय संस्था का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा.
पाकिस्तान भी गए थे राजीव शुक्ला
आपको बता दें कि बीसीसीआई के ऐलान के पहले राजीव शुक्ला हाल ही में पाकिस्तान भी गए थे. शुक्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए लाहौर पहुंचे थे. इस दौरान राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी के बीच बातचीत भी हुई थी. हालांकि मुकाबले के बाद राजीव शुक्ला वापस लौट आए हैं.