×

IPL 2024: KKR के ऑलराउंडर पर BCCI ने ठोका भारी जुर्माना, ये है पूरा मामला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने सात विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा दो छक्के, आठ चौके की मदद से 42 रन बनाये। नितीश राणा ने 23 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 12, 2024, 12:58 PM (IST)
Edited: May 12, 2024, 01:16 PM (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह पर ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया. उन्होंने अपना अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.

केकेआर ने शनिवार को बारिश से बाधित मैच में मुंबई इंडियंस पर 18 रन से जीत दर्ज की और इस सीजन में प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई. इस मैच में रमनदीप ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाए.

ये मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ और 16-16 ओवर का कर दिया गया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (21 गेंद में 42) और नितीश राणा (33) की शानदार पारियों के दम पर 157/7 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई 139/8 ही बना सकी. ईशान किशन (22 गेंद में 40 रन) और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे रोहित शर्मा (19) ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 6.5 ओवर में 65 रन जोड़े. सुनील नारायण ने ईशान को रिंकू सिंह के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया. इसके बाद रनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया.