This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
10 करोड़ का था ऑफर, मगर मैं... केकेआर के स्टार ऑलराउंडर का बयान दिल जीत लेगा
केकेआर के ऑलराउंडर ने कहा, आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां मौका मिलना सबसे बड़ी बात है. जो फ्रेंचाइजी आपको बैक रही है, उसे लेकर ईमानदार रहना होगा.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 23, 2025, 01:43 PM (IST)
Edited: Mar 23, 2025, 01:43 PM (IST)

Ramandeep Singh on Loyalty with KKR: आईपीएल 2025 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने केकेआर को सात विकेट से हरा दिया. केकेआर के स्टार ऑलराउंडर रमनदीप सिंह इस मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. रमनदीप सिंह को केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. रमनदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दूसरी टीमों से बड़े ऑफर मिलने की बात कही है.
रमनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें आईपीएल में दूसरी टीम से 10 करोड़ तक का ऑफर दिया गया था, मगर उन्होंने केकेआर के साथ बने रहने का फैसला लिया.
’10 करोड़ तक की बोली लगाने को तैयार थे फ्रेंचाइजी’
रमनदीप सिंह ने कहा, जिस फ्रेंचाइजी ने उनकी मदद की, उन्हें वह छोड़ नहीं सकते और आपको पैसे के लिए उन्हें छोड़ना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर वह केकेआर छोड़ने का फैसला लेते तो मेरे लिए कई फ्रेंचाइजी टीम ने रुचि दिखाई थी. उनसे कहा था कि अब तुम्हारे लिए 10 करोड़ तक की बोली लगाने को तैयार हैं. हालांकि मैने इसके बारे में सोचा भी नहीं, मेरे लिए यह था कि जिस फ्रेंचाइजी ने मेरा हाथ पकड़ा है, उनका पूरा साथ देना है. उन्होंने कहा कि आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां मौका मिलना सबसे बड़ी बात है. जो फ्रेंचाइजी आपको बैक रही है, उसे लेकर ईमानदार रहना होगा.
IPL franchise offered Ramandeep Singh 10 crore to come in auction but he didn't leave KKR and decided to stay at KKR for just 4 crore 🙌
RESPECT PRO MAX Paaji @Raman___19 💜💛pic.twitter.com/Dl1rlJZe81— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) March 23, 2025TRENDING NOW
‘मेरे लिए पैसा मैटर नहीं करता, मेरा लक्ष्य…’
रमनदीप सिंह ने कहा कि मेरे लिए पैसा मैटर नहीं करता, कुछ प्लेयर्स हैं, जिनके लिए पैसा मैटर करता है. मगर जब आप किसी टीम के लिए 20 लाख रुपए में भी खेले हो, और अब आप कुछ पैसे के लिए टीम को छोड़ रहे हो, तो वह आपका कैरेक्टर बताता है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए कभी पैसा मैटर नहीं करता, मेरा लक्ष्य भारत के लिए खेलना है और भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है.