विराट भारत के सबसे निर्दयी कप्‍तान, तोड़ा मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का खास रिकॉर्ड

रांची टेस्‍ट में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 21, 2019 3:14 PM IST

रांची टेस्‍ट (India vs South Africa) में साउथ अफ्रीका की टीम  भारत के सामने 162 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर 335 रन की बढ़त लेने वाली विराट कोहली  की टीम ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन पर खेलने के लिए बुलाया। इसके साथ ही विराट ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

पढ़ें:- पढ़ें:- IPL 2020: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने इस दिग्‍गज कंगारू ऑलराउंडर को बनाया मुख्‍य कोच

Powered By 

विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार फॉलोऑन (Follow On) देने वाले भारतीय कप्‍तान बन गए हैं। रांची टेस्‍ट में विराट कोहली ने आठवीं बार किसी टीम को फॉलोऑन पर खेलने के लिए बुलाया। इससे पहले तक ये रिकॉर्ड मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के नाम था।

अजहरुद्दीन ने अपने करियर में विरोधी टीमों को आठ बार फॉलोऑन पर खेलने के लिए बुलाया था। इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर कैप्‍टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं। उन्‍होंने अपने करियर में पांच बार फॉलोऑन दिया था।

पढ़ें:- The Hundred Draft: गेल, रबाडा और मलिंगा को नहीं मिला खरीदार; 1 करोड़ में बिके स्मिथ-वार्नर

लगातार दो मैचों में दिया फॉलोऑन

साल 1993-94 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने अपने घर में किसी विरोधी टीम को एक ही सीरीज में दो बार फॉलोऑन पर खेलने के लिए बुलाया हो। आखिरी बार श्रीलंका को भारत ने दो बार फॉलोऑन दिया था। भारत ने रांची टेस्‍ट (Ranchi Test) से पहले पुणे टेस्‍ट में भी अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन दिया था।

2001-02 के बाद पहली बार अफ्रीकी टीम ने लगातार दो मैचों में फॉलोऑन का सामना किया है। आखिरी बार इस टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के सामने इस शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था।