तिहरा शतक जमाने से चूके युवराज सिंह
बड़ौदा के खिलाफ 260 रनों की पारी खेलने के बाद युवराज सिंह विष्णु सोलंकी की गेंद पर बोल्ड हुए

भारतीय टीम में वापसी का प्रयास कर रहे युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला तिहरा शतक पूरा करने से चूक गए। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के पंजाब और बड़ौदा के मुकाबले में युवराज सिंह शानदार दोहरा शतक जमाते हुए 260 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में युवराज तीसरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने दोहरा शतक बनाया है। इससे पहले बड़ौदा के लिए दीपक हुडा और पंजाब के लिए मनन वोहरा दोहरा शतक जमा चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों में दीपक हुडा तिहरा शतक जमाने के सबसे पास पहुंचे। उन्होंने नाबाद 293 रनों की पारी खेली जबकि युवराज 260 के स्कोर पर आउट हुए।
आज मैच के चौथे दिन कल के नाबाद बल्लेबाज मनन वोहरा और युवराज सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया। वोहरा ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिके और 224 रन बनाकर मुर्तजा वोहरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद युवराज ने गुरकीरत सिंह के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया और रणजी ट्रॉफी का अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। दोनों ने टीम का स्कोर 550 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज एक बार फिर से बड़ी साझेदारी बनाते दिख रहे थे की गुरकीरत 55 के स्कोर पर स्वपनिल सिंह का शिकार बन गए। युवराज ने लंच के ठीक बाद अपने 250 रन भी पूरे किये।
अपने 250 रन पूरे करने के बाद युवराज ने अपना पहला तिहरा शतक जमाने की कोशिश की हालांकि वह नाकाम रहे और 260 रनों के स्कोर पर विष्णु सोलंकी की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने इस पारी में 26 चौके और 4 छक्के जमाए। भारतीय टीम 9 नवंबर से इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी ऐसे में युवराज ने जिस तरह का प्रदर्शन घरेलू सीरीज में किया है उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। युवराज सिंह के फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते दिखेंगे।