रणजी ट्रॉफी: तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ का शतक
18 साल के होने से पहले 3 शतक लगा चुके हैं पृथ्वी

टीम इंडिया को जल्द ही एक ऐसा सितारा मिलने वाला है जो कि नई रन मशीन है। बात हो रही है मुंबई की रणजी टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ की जिन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ तीसरे दौर के मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया। मुंबई में शरद पवार क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रहे मैच में शॉ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही पृथ्वी शॉ ने अपना नाम बेहद ही खास लिस्ट में शामिल करवा लिया है। शॉ अभी 18 साल के भी पूरे नहीं हुए हैं और उन्होंने 3 शतक लगा दिए हैं।
इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 18 साल का होने से पहले 8 फर्स्ट क्लास शतक जड़ दिए थे। सचिन के बाद अंबति रायडू ने 18 साल का होने से पहले 4 शतक जमाए थे। इसके बाद अंकित बावने और पृथ्वी शॉ ने 18 साल की उम्र से पहले 3-3 शतक जमाए हैं। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में पृथ्वी शॉ अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं और उन्होंने जबर्दस्त शतक ठोंक दिया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-kedar-jadhav-could-demolish-new-zealand-bowlers-at-pune-in-2nd-odi-654163″][/link-to-post]
आपको बता दें पृथ्वी शॉ को भारत का सबसे टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने अभी हाल ही में बयान दिया था कि पृथ्वी शॉ जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं लेकिन उन्हें अपना ध्यान लगाना होगा। पृथ्वी शॉ ने इसी साल रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में डेब्यू किया था और दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने शतक ठोक दिया था। पृथ्वी शॉ ने बोर्ड प्रेसिडेंट के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 66 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ की तारीफ की थी।
बोल्ट ने पृथ्वी शॉ की स्विंग के खिलाफ तकनीक को खासा सराहा था।