रणजी ट्रॉफी 2017-18, राउंड 6, ग्रुप बी: प्रियांक पांचाल ने एक और शतक जड़ा, बेसिल थम्पी ने की शानदार गेंदबाजी

थम्पी और सिजोमम जोसेफ की घातक गेंदबाजी की मदद से केरल ने सौराष्ट्र पर बढ़त बनाई है।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - November 18, 2017 10:11 PM IST

रणजी ट्रॉफी राउंड 6 के दूसरे दिन ग्रुप बी में युवा खिलाड़ियों ने धमाल मचाया। टीम इंडिया में जगह बनाने की राह देख रहे प्रियांक पांचाल, बेसिल थम्पी और हिमांशू राना ने शानदार प्रदर्शन किया। पांचाल ने गुजरात के लिए 152 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं बेसिल थम्पी की शानदार गेंदबाजी की मदद से केरल ने दूसरे दिन सौराष्ट्र को 232 रनों पर समेट दिया।

गुजरात बनाम राजस्थान: प्रियांक पांचाल, भार्गव मेराई और कप्तान पार्थिव पटेल की शतकीय पारियों की मदद से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में तीन विकेट पर 450 रन बनाए। जिसकी बदौलत गुजरात ने राजस्थान पर 297 रन की बढ़त हासिल कर ली है। राजस्थान के पहली पारी के 153 रन के जवाब में गुजरात की टीम आज एक विकेट पर 90 रन से आगे खेलने उतरी। पांचाल ने 152 रनों की शानदार पारी खेली और मेराई (110) ने भी शतक जड़ा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी की। पांचाल के आउट होने के बाद आए कप्तान पार्थिव (नाबाद 119) ने मेराई के साथ पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 174 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने पर मनप्रीत जुनेजा तीन रन बनाकर पार्थिव का साथ निभा रहे थे।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-b-dharmendrasinh-jadejas-lethal-bowling-dominates-kerala-chintan-gaja-records-career-best-bowling-performance-on-day-1-660743″][/link-to-post]

जम्मू-कश्मीर बनाम हरियाणा: जम्मू कश्मीर की घातक गेंदबाजों के चलते मैच के दूसरे दिन हरियाणा टीम पहली पारी में 184 पर ऑल आउट हो गई। हरियाणा की ओर से कप्तान अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, उनके अलावा हिमांशू राना ने 35 रनों की पारी खेली। जम्मू कश्मीर टीम की तरफ से राम दयाल ने 5 और मोहम्मद मुदासिर ने 4 विकेट झटके। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर टीम को सलामी बल्लेबाज अहमद बंदे (67) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन दिन खत्म होने तक टीम ने 175 पर सात विकेट गंवा दिए।

केरल बनाम सौराष्ट्र: केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन सौराष्ट्र टीम 232 रनों पर सिमट गई। केरल की ओर से बेसिल थम्पी ने 3 और सिजोमोम जोसेफ ने 4 विकेट झटके। सौराष्ट्र की तरफ से सबसे ज्यादा 86 रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा को भी जोसेफ ने ही आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक केरल ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन जोड़ कर 62 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। फिलहाल जलज सक्सेना 29 और रोहन प्रेम 27 रन बनाकर खेल रहे थे।