रणजी ट्रॉफी-मुंबई ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, महाराष्ट्र की भी जीत

मयंक अग्रवाल का शतक, रणजी सीजन में 1000 रन पूरे

By Anoop Dev Singh Last Published on - November 27, 2017 7:06 PM IST
मयंक अग्रवाल © IANS
मयंक अग्रवाल © IANS

धवल कुलकर्णी और कर्ष कोठारी की शानदार गेंदबाजी और युवा पृथ्वी शॉ के ताबड़तोड़ अर्धशतक से 41 बार की चैंपियन मुंबई ने त्रिपुरा को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर शान से रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर आठ विकेट पर 421 रन पर समाप्त घोषित कर दी और फिर असम को दूसरी पारी में 288 रन पर आउट कर दिया। इस तरह से मुंबई को 63 रन का लक्ष्य मिला। पृथ्वी ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाये और जय बिस्टा (नाबाद 13) के साथ मिलकर केवल 6.2 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन पर पहुंचा दिया।

इससे पहले कुलकर्णी (69 रन देकर चार) और कोठारी (72 रन देकर चार) ने त्रिपुरा को दूसरी पारी में आउट करने में अहम भूमिका निभायी। त्रिपुरा अगर पारी की हार से बचने में सफल रहा तो उसका श्रेय यशपाल सिंह (82) और स्मिट पटेल (68) की अर्धशतकीय पारियों को जाता है। मुंबई के मौजूदा सीजन में इस दूसरी जीत से 21 अंक हो गये हैं और वह ग्रुप सी में टॉप पर पहुंच गया है। इससे उसने क्वार्टर फाइनल में भी जगह पक्की कर दी है जहां उसका सामना दिल्ली या कर्नाटक से होगा। ग्रुप सी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनने के लिये मध्यप्रदेश और आंध्र के बीच मुकाबला है। आंध्र के छह मैचों में 19 अंक हैं जबकि मध्यप्रदेश के पांच मैचों में 15 अंक हैं लेकिन उसके पास आंध्र से आगे निकलने का मौका है।

Powered By 

महाराष्ट्र की 7 विकेट से जीत
नौशाद शेख के शतक और कप्तान अंकित बावने के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी से महाराष्ट्र ने असम को सात विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में अपने अभियान का जीत के साथ अंत किया। असम ने अपनी दूसरी पारी में 189 रन बनाकर महाराष्ट्र के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा। महाराष्ट्र ने नौशाद (नाबाद 108) और बावने (नाबाद 52) के बीच चौथे विकेट के लिये 148 रन की अटूट साझेदारी से तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

मयंक अग्रवाल का शतक
नॉकआउट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके कर्नाटक ने रेलवे को पहली पारी में 333 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शतक की बदौलत एक विकेट पर 208 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन अपनी कुल बढ़त को 309 रन तक पहुंचाया। कर्नाटक के 434 रन के जवाब में रेलवे की टीम आज चार विकेट पर 241 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन पूरी टीम 333 रन पर आउट हो गई। टीम ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 49 रन पर गंवा दिए जिससे कर्नाटक को 101 रन की बढ़त हासिल हुई ।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-2nd-test-i-am-glad-that-i-am-back-on-my-feet-and-playing-cricket-again-says-rohit-sharma-663679″][/link-to-post]

कर्नाटक ने दूसरी पारी में मयंग अग्रवाल (नाबाद 104) के शतक की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 208 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 309 रन तक पहुंचाया। अग्रवाल ने रविकुमार समर्थ (56) के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की जबकि वो देगा निश्चल (नाबाद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए वह अब तक 91 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।