रणजी ट्रॉफी में 'चमत्कार' करने वाली विदर्भ टीम को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

पहली बार रणजी चैंपियन बनी विदर्भ की टीम

By Anoop Dev Singh Last Published on - January 2, 2018 12:06 PM IST
साभार-पीटीआई
साभार-पीटीआई

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दिल्ली को रणजी फाइनल में हराने वाली विदर्भ की टीम पर अब इनामों की बारिश होने वाली है। पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली इस टीम को 5 करोड़ रु. का इनाम मिलने वाला है। विदर्भ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने खुद इसका ऐलान किया है। ये इनामी राशि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बांटी जाएगी। विदर्भ क्रिकेट संघ के ,अध्यक्ष ने बयान दिया, ‘‘खिलाड़ियों को राज्य संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा। विदर्भ क्रिकेट संघ अपने खिलाड़ियों में तीन करोड़ रु. बांटेगा, साथ ही खिलाड़ियों को दो करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि भी दी जायेगी। ’’

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने चैम्पियन टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विदर्भ को अपना पहला रणजी ट्रॉफी फाइनल जीतने के लिये दिल से बधाई। एमपीसीए का शानदार मेजबान होने के लिये शुक्रिया। ’’ कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘विदर्भ टीम का ये शानदार प्रदर्शन रहा। मैं उनके शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें बधाई देता हूं। ’’

Powered By 

विदर्भ को जीत दिलाने वाले कप्तान फैज फजल ने भी बड़ा बयान देते हुए इस जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। फजल ने कहा कि उनके लिए ये पल टीम इंडिया के लिए वनडे खेलने से भी बड़ा है। कप्तान फजल ने कहा, ‘‘रणजी ट्रॉफी जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मैं जानता हूं कि भारत के लिये खेलना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये बड़ी चीज थी। मैं हमेशा ही ‘टीम-मैन’ रहा हूं। टीम के लिये ट्रॉफी जीतना मेरे लिये बड़ी चीज है। ’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-ashish-nehra-gary-kirsten-join-rcb-coaching-team-675067″][/link-to-post]

फजल ने कहा, ‘‘मैं अपने उम्र ग्रुप के क्रिकेट दिनों से विदर्भ की कप्तानी कर रहा हूं। और एक रणजी टीम की अगुवाई करना आसान चीज नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये जीत परीकथा से कम नहीं है। इस अहसास को बयां नहीं किया जा सकता। क्रिकेटर के तौर पर हमने हमेशा ही रणजी ट्रॉफी जीतने का ख्वाब देखाा था। ये हमारे करियर की बड़ी चीज है। ’’ (पीटीआई के इनपुट के साथ)