रणजी ट्रॉफी: सेना जीत से 38 रन और जम्मू कश्मीर 5 विकेट दूर

सेना के सामने 105 रन का लक्ष्य था और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 68 रन बना लिए थे।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 30, 2018 10:13 PM IST

कप्तान परवेज रसूल के ऑलराउंड खेल के बूते जम्मू कश्मीर ने छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए अपनी तरफ से अच्छी कोशिश करते हुए सेना का शीर्ष क्रम झकझोर कर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया।

सेना के सामने 105 रन का लक्ष्य था और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 68 रन बना लिए थे। सेना लक्ष्य से अब 38 रन दूर है जबकि जम्मू कश्मीर को पांच विकेट की दरकार है।

Powered By 

सेना का दारोमदार कप्तान रजत पालिवाल पर टिका है जो 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज अंशुल गुप्ता ने 21 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की तरफ से परवेज रसूल और मोहम्मद मुदासिर ने दो-दो विकेट लिए हैं।

इससे पहले जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में 261 रन बनाए थे जिसमें रसूल की 115 रन की पारी भी शामिल है। उन्होंने 217 गेंदों का सामना करके दस चौके और एक छक्का लगाया।

झारखंड को पहली पारी में बढ़त

अपना 20वां जन्मदिन मना रहे युवा ऑलराउंडर अनुकूल रॉय की 127 रन की पारी से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में तीसरे दिन गोवा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की।

गोवा के पहली पारी में 364 रन के जवाब में झारखंड ने पहली पारी में 390 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक गोवा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 10 रन बना लिए थे।

अनुकूल ने 212 गेंद की पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए।

झारखंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 147 रन से शुरू की लेकिन दिन के तीसरे ही ओवर में अनुभवी सौरव तिवारी को अमोघ सुनील देसाई ने पवेलियन की राह दिखा दी। तिवारी ने 53 गेंद की पारी पांच चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए उत्कर्ष सिंह (75) के साथ 67 रन की साझेदारी की।

झारखंड ने 217 रन पर अपना छठा विकेट गवां दिया। इसके बाद अनुकूल ने विराट सिंह (41) के साथ 7वें विकेट के लिए 91 रन और आशीष कुमार (नौ) के साथ नौवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारने के साथ बढ़त भी दिला दी।

गोवा के लिए अमूल्य पानड्रेकर ने तीन और देसाई, दर्शन मिसल तथा विशंबर खालोन ने दो-दो विकेट चटकाए।

राजस्थान को पहली पारी की बढ़त

राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन दूसरी पारी में चार विकेट पर 136 रन बनाकर उत्तर प्रदेश पर कुल 233 रन की बढ़त बना ली।

राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 214 रन पर समेटकर पहली पारी की बढ़त हासिल करने का गौरव भी हासिल किया जिसके लिये विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

पहली पारी में 311 रन बनाने वाली मेहमान टीम के लिये अनिकेत चौधरी ने 64 रन देकर पांच विकेट चटकाये जबकि तनवीर उल हक को तीन और नाथू सिंह को दो विकेट मिले।

राजस्थान की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही, जिसने दो विकेट जल्दी गंवा दिये। हालांकि उसके सलामी बल्लेबाज अमित कुमार गौतम 142 गेंद में नौ चौके से 66 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं जबकि स्टंप तक आर बिश्नोई पांच रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे हैं। रोबिन बिष्ट ने 32 रन का योगदान दिया।

अंकित राजपूत ने दो विकेट लिए।

(इनपुट-एजेंसी)