×

राजस्‍थान को 6 विकेट से हरा कर्नाटक रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा

18 रन से आगे खेलने उतरे करूण ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की नाबाद पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 18, 2019, 01:56 PM (IST)
Edited: Jan 18, 2019, 01:58 PM (IST)

कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडे के आक्रामक और करूण नायर के सयंमित नाबाद अर्धशतकों की बदौलत रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में राजस्थान को 6 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पढ़ें: सहवाग और लक्ष्‍मण सहित हरभजन भी हुए चहल की गेंदबाजी के कायल

दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी हुई। अब टीम अंतिम चार में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच चल रहे मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी।

कर्नाटक ने तीसरे दिन 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम ने चौथे दिन एकमात्र विकेट 11 रन जोड़ने के बाद रोनित मोरे (08) के रूप में गंवाया।

पढ़ें: MCA का सख्त फैसला, 14 साल के क्रिकेटर पर लगाया तीन साल का प्रतिबंध

इसके बाद मनीष पांडे क्रीज पर उतरे। उन्होंने और करूण ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 129 रन की शानदार शतकीय भागीदारी निभाकर टीम को आराम से जीत दिलाई। हालांकि मनीष दोनों में ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने महज 75 गेंद में 14 चौके और दो छक्के से नाबाद 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

18 रन से आगे खेलने उतरे करूण ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की नाबाद पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया और छह चौके जमाए।

राजस्थान ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 222 रन बनाकर कर्नाटक को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया था।

TRENDING NOW

वहीं कर्नाटक ने प्लेयर ऑफ द मैच रहे टीम के पूर्व कप्तान आर विनय कुमार (नाबाद 83) की बदौलत 263 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर बढ़त दिलाई थी।