Ranji Trophy 2019-20: कर्फ्यू के कारण असम और त्रिपुरा में चौथे दिन का खेल रद्द

बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम बोले-प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है

By India.com Staff Last Published on - December 12, 2019 12:18 PM IST

Ranji Trophy2019-20: गुवाहाटी और अगरतला में रणजी ट्रॉफी मैचों के चौथे दिन का खेल नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोधस्वरूप प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगाए जाने की वजह से रद्द कर दिया गया है.

Powered By 

केएल राहुल बोले- रोहित शर्मा और विराट कोहली विध्वंसक मूड में थे

मेजबान असम (Assam) की टीम सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (Sevices) से और त्रिपुरा (Tripura) की टीम झारखंड (Jharkhand) से खेल रही थी. बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा ,‘प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है. खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिए कहा गया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.’

उन्होंने कहा ,‘यह मैच फिर खेला जाएगा या अंक बांटे जाएंगे, इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा.’

धोनी या विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

असम ने पहली पारी में 124 जबकि उसकी दूसरी पारी 279 रन पर सिमट गई थी. असम ने पहली पारी में 162 वहीं दूसरी पारी में उसने 74 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे.

त्रिपुरा ने पहली पारी में 289 रन बनाए थे. जवाब में झारखंड की टीम 136 रन पर ढेर हो गई थी. झारखंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट पर 358 रन बनाए थे.