Ranji Trophy 2019-20: तमिलनाडु टीम के कप्तान होंगे विजय शंकर, उप कप्तानी की जिम्मेदारी बाबा अपराजित के कंधों पर

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) की प्रदेश चयन समिति ने टीम का ऐलान किया जिसमें आर अश्विन को जगह दी गई है

By India.com Staff Last Published on - December 3, 2019 1:35 PM IST

ऑलराउंडर विजय शंकर रणजी ट्रॉफी 2019-20 में तमिलनाडु टीम की अगुवाई करेंगे जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी टॉप ऑर्डर बैट्समैन बाबा अपराजित को सौंपी गई है.

Powered By 

भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया में करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना : पोंटिंग

देश के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. यदि तमिलनाडु की टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है तो उसे स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, क्योंकि उस समय अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त होंगे.

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) की प्रदेश चयन समिति ने टीम का ऐलान किया जिसमें आर अश्विन को जगह दी गई है.

विलियमसन-टेलर के शतकों से कीवी टीम ने हैमिल्टन टेस्ट को कराया ड्रॉ, 2 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया है. कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया है.

टीम :

विजय शंकर (कप्तान), बी अपराजित, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक, एन जगदीशन, आर अश्विन, आर साइ किशोर, टी नटराजन, के विग्नेश, अभिषेक तंवर, एम अश्विन, एम सिद्धार्थ, शाहरूख खान, मुकुंद.