रणजी ट्रॉफी: पांचाल का शतक, गुजरात ने मुंबई को 9 विकेट से रौंदा

गुजरात को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य मिला था।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 1, 2018 5:52 PM IST

गुजरात ने कप्तान प्रियांक पंचाल (नाबाद 112 रन) के शतक की बदौलत शनिवार को कई बार की चैंपियन मुंबई को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में 9 विकेट से हराकर पूरे 6 अंक हासिल किए।

मुंबई की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, उसने 7 विकेट पर 156 रन से खेलना शुरू किया और टीम महज 187 रन पर सिमट गई। उसके लिए आदित्य तारे के 59 रन के अलावा प्लेयर ऑफ द मैच रहे शिवम दुबे ने 55 रन बनाए।

Powered By 

इससे गुजरात को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल की 112 रन की नाबाद पारी और कुशांग पटेल (55 रन) की अर्धशतकीय पारी तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 128 रन की भागीदारी से 41.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भार्गव मेराई 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुंबई ने शिवम दुबे के 110 रन की बदौलत पहली पारी में 297 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने ध्रुव रावल के 99 रन की बदौलत 281 रन बनाए थे।