रणजी ट्रॉफी के बीच हनुमा विहारी ने छोड़ी आंध्र टीम की कप्तानी

रणजी ट्रॉफी के दौरान हनुमा विहारी ने आंध्र टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

By Vanson Soral Last Updated on - January 12, 2024 4:08 PM IST

मुंबई। भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी मौजूदा रणजी ट्राफी में आंध्र टीम की अगुआई नहीं करेंगे क्योंकि गुरुवार को वह कप्तानी से हट गये. शुक्रवार को आंध्र के ग्रुप बी मैच में मुंबई के खिलाफ रिकी भुई टीम की अगुआई कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विहारी का यह निजी फैसला थी और वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते थे. विहारी ने बंगाल के खिलाफ ड्रा रहे पहले मैच में 51 रन बनाये थे।

दिलचस्प बात है कि वह सत्र के शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश में जाने का विचार कर रहे थे क्योंकि वह अपना अंतरराष्ट्रीय करियर पटरी पर लाने के लिए घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में खेलना चाहते थे.

Powered By 

विहारी ने 16 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक से 33.56 के औसत से 839 रन बनाये हैं. साल 2019 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन उनका शीर्ष स्कोर था. 2018 में द ओवल में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद उनकी आखिरी पारी भी इंग्लैंड में बर्मिंघम में 2022 में हुई थी.