कप्तान बनते ही शिवम दुबे ने खेली धमाकेदार पारी, पृथ्वी शॉ की बेहतरीन वापसी

बंगाल के खिलाफ मुंबई के कप्तान शिवम दुबे ने 72 रनों की कमाल की पारी खेली जिससे उनकी टीम पहले दिन 330 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही.

By Vanson Soral Last Updated on - February 2, 2024 8:37 PM IST

कोलकाता। भारत के T20 स्पेशलिस्ट शिवम दुबे (Shivam Dubey) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. शिवम दुबे ने हालिया फॉर्म जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी में बतौर कप्तान शानदार अर्धशतक जड़ा जिसकी मदद से मुंबई ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के शुरूआती दिन बंगाल के खिलाफ छह विकेट गंवाकर 330 रन बना लिये. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई के पिछले मैच में शतक जड़ने वाले दुबे ने 73 गेंद में 12 चौके और एक छक्के से 72 रन बनाये.

चोटिल अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे दूबे के अलावा सूर्यांश शेडगे ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 71 रन बनाये. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी निभाकर घरेलू टीम पर दबाव बढ़ाया जिससे ईशान पोरेल और मोहम्मद कैफ जैसे गेंदबाजों को उन्हें आउट करने का कोई तरीका नहीं दिखा. दोनों के आउट होने के बाद तनुष कोटियान 55 रन और अर्थव अंकोलेकर 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Powered By 

पृथ्वी शॉ की वापसी

इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी निभा ली है जिसके लिए उन्होंने 147 गेंद खेली. इससे पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने 42 गेंद में 35 रन बनाये.

पटना में आंध्र के खिलाफ बिहार की पहली पारी 182 रन पर सिमट गयी जिसमें रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने 92 रन की पारी खेली. आंध्र के गिरिनाथ रेड्डी ने 23 रन देकर पांच विकेट झटके. रायपुर में केरल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ सचिन बेबी (91), रोहन प्रेम (51) और संजू सैमसन (नाबाद 57) के अर्धशतक से चार विकेट गंवाकर 219 रन बना लिये. कानपुर में आर्यन जुयाल की नाबाद 162 रन और कर्ण शर्मा नाबाद 108 रन की शतकीय पारियों से उत्तर प्रदेश ने असम के खिलाफ दो विकेट गंवाकर 319 रन बना लिये.