Ranji Trophy: 21 छक्के और 33 चौके से टूटा तिहरे शतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सहवाग भी छूटे पीछे

हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान बना दिया है.

By Vanson Soral Last Updated on - January 28, 2024 10:17 AM IST

Tanmay Agarwal Triple Century: रणजी ट्रॉफी में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने वो कर दिखाया है जो आज से पहले कभी किसी ने नहीं किया था. हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक ठोकने के साथ ही तहलका मचा दिया है. इस पारी के दौरान तन्मय ने कई बड़े रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिए. तन्मय ने 119 गेंद में दोहरा शतक जबकि 147 गेंद में तिहरा शतक ठोका और इस तरह रणजी ट्रॉफी ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

तन्मय पहले खिलाड़ी हैं जिसने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक ही दिन में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है. वहीं, एशियन क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक दिन के भीतर 300 का आंकड़ा छुआ है. 1 फरवरी 1967 को पेशावर में एमसीसी U25 की ओर माइक ब्रियरली ने नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ 312 रनों की पारी खेली थी.

Powered By 

तन्मय ने रचा इतिहास

पहले दिन का खेल खत्म होने तक तन्मय 160 गेंद में 323 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें उनके बल्ले से 33 चौके और 21 छक्के अब तक आ चुके हैं. इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर हैदराबाद की टीम ने 48 ओवर में 529/1 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 172 रन पर ढेर हो गई. इस तरह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ जब किसी मैच के पहले दिन कुल मिलाकर 700 से ज्यादा रन बने हो. 15 मई 1948 को साउथेंड-ऑन-सी में ऑस्ट्रेलियन्स ने एसेक्स के खिलाफ मैच में पहले दिन 721/10 रन का स्कोर बनाया था.

सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त

तन्मय के बल्ले से निकला ये तिहरा शतक दुनिया का सबसे तेज तिहरा शतक है. 119 गेंदों में दोहरा शतक पूरा करने के बाद उन्होंने अगली 39 गेंद में ही 100 रन ठोक दिए. तन्मय ने दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के बाद सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का कमाल किया. इससे पहले सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मार्को मराइस के नाम था. मार्को ने 2017 में बॉर्डर टीम की ओर से ईस्टर्न प्रॉविंस के खिलाफ 191 गेंद में 300 का आंकड़ा छुआ था. यही नहीं, इस पारी की बदौलत तन्मय वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी. तन्मय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

लारा के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

तन्मय ने कहा, ‘‘मैने जब 150 रन पूरे किये तो उसके बाद आक्रामक शॉट लगाये. किस्मत ने मेरा साथ दिया. मैने गेंद को मारने की रणनीति अपनाई. मुझे पहले दिन के खेल के बाद रिकॉर्ड के बारे में पता चला.’’ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 501 रन का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने डरहम के खिलाफ इंग्लिश काउंटी मैच में वार्विकशर के लिये यह स्कोर किया था. भारतीय क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बीबी निम्बालकर के नाम है जिन्होंने महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच रणजी मैच में 443 रन बनाये थे.