धवन की धमाकेदार पारी देख खुश हुआ अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर
भारतीय ओपनर शिखर धवन ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 74 रन की पारी खेली।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय ओपनरों ने कमाल की बल्लेबाजी की। शिखर धवन और रोहित शर्मा की 160 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम 5 विकेट पर 208 रन बनाने में सफल रही।
रोहित ने 61 गेंदों पर 97 रन बनाए जबकि धवन ने 45 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। धवन की इस विस्फोटक पारी को देख आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के उनके साथी गेंदबाज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने जमकर तारीफ की।
राशिद ने शिखर धवन की आयरलैंड के खिलाफ खेली गई इस विस्फोटक पारी को टीवी पर देखा और इसकी एक फोटो क्लिक कर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। राशिद ने फोटो पर लिखा, ‘अच्छी पारी खेली भाई।’

शिखर ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान पांच चौके और पांच छक्के लगाए।
इस मैच को भारतीय टीम ने 76 रनों से अपने नाम किया। सीरीज का दूसरा और अंतिम टी-20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा तीन जुलाई से शुरू होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।