VIDEO: राशिद खान ने पकड़ा करामाती कैच, बल्लेबाज से लेकर फैंस हर कोई रह गया दंग
राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल का कैच ट्रैविस हेड का पकड़ा. उनके कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Rashid Khan Stunning Catch: राशिद खान के लिए बतौर गेंदबाज आईपीएल का यह सीजन कुछ खास नहीं गया है. हालांकि राशिद ने आज मैदान पर फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा कमाल का कैच पकड़ा है जिसने हर किसी का मन जीत लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान ने ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच पकड़ा.
राशिद खान का यह कैच इतना शानदार था कि स्टेडियम में मौजूदा फैंस समेत खुद ट्रैविस हेड भी आश्चर्यचकित हो गए. राशिद खान के कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राशिद खान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
ट्रैविस हेड का यह विकेट सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में गिरा. गुजरात टाइटंस के लिए यह ओवर प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रैविस हेड ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. हेड हालांकि गेंद को अच्छी तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई. उस वक्त मिड विकेट की ओर राशिद खान फील्डिंग कर रहे थे.
हेड के बल्ले से लगकर गेंद हवा में थी शुरुआत में यही लग रहा था कि राशिद खान इस गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन राशिद ने गेंद पर नजर बनाए रखी और तेजी से दौड़ते हुए मैदान को कवर किया. आखिरी मौके पर जब लगा कि गेंद राशिद के पास निकल जाएगी तब राशिद खान ने शानदार डाइव लगाी और कैच को अपने कब्जे में किया. राशिद का यह कैच देख पूरी टीम हैरान रह गई. हर कोई राशिद की तारीफ करता हुआ नजर आया.
गिल और बटलर ने किया कमाल
इस मुकाबले में शुभमन गिल और जोस बटलर ने बल्ले से जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की. गिल ने मुकाबले में 38 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन बनाए. गिल के अलावा बटलर का भी बल्ला जमकर चला. बटलर ने 37 गेंद पर पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रन की धमाकेदार पारी खेली. इन दोनों की पारियों के दमपर गुजरात ने 224 रन का स्कोर बनाया और टीम को शानदार जीत मिली.