VIDEO: बुमराह की गेंद पर छक्का जड़कर खुशी से झूमे रवि बिश्नोई, टीम ने भी बजाई तालियां

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आज रवि बिश्नोई ने शानदार छक्का लगाया. बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर बिश्नोई खुशी से झूम उठे.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 27, 2025 8:17 PM IST

Ravi Bishnoi Six on Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में कमबैक के बाद से अपने विजयरथ को जारी रखा है. मुंबई की टीम ने आज अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकार किया. मुंबई की टीम ने लखनऊ को 54 रन से करारी शिकस्त दी है. मुंबई ने यह मुकाबला जीत लिया है लेकिन मैच के बीच एक ऐसा पल सामने आया जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी.

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी और अपने फिरकी गेंदबाजी के लिए मशहूर रवि बिश्नोई ने मुंबई के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाया. बिश्नोई ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाया. बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर बिश्नोई खुशी से झूम उठे.

Powered By 

रवि बिश्नोई ने बुमराह की गेंद पर जड़ा छक्का

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ 216 रन के लक्ष्य में बुरी तरह पिछड़ गई थी. लखनऊ के लिए उस समय रवि बिश्नोई बल्लेबाजी कर रहे थे और मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह गेंद लेकर आए. बुमराह ने रवि बिश्नोई के खिलाफ एक शॉर्ट गेंद डाली जिसपर रवि बिश्नोई ने पूरे ताकत से प्रहार किया और गेंद सीधा बाउंड्री पार चली गई.

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शानदार छक्का लगाकर रवि बिश्नोई ने जमकर जश्न मनाया. बिश्नोई को जोश में देख लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा खेमा मुस्कुराते हुए नजर आया. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और मेंटोर जहीर खान भी रवि बिश्नोई के इस शॉट पर ताली बजाते हुए नजर आए.

जसप्रीत बुमराह ने किए 4 शिकार

मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ गेंद से गजब का कहर बरपाया. जसप्रीत ने 4 ओवर के अपने स्पेल में लखनऊ सुपर जायंट्स के 4 बल्लेबाजों का शिकार सिर्फ 22 रन देकर किया. बुमराह के गेंदबाजी के कहर का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.