WTC प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड को हुए बड़े नुकसान पर पूर्व भारतीय कोच का बड़ा बयान, टीम को दी खास सलाह

भारतीय टीम के पूर्व हेड और दिग्गज खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री ने इंग्लिश टीम को स्लो ओवर रेट की वजह से प्वाइंट्स टेबल में हुए नुकसान पर खास सलाह दी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 16, 2025 5:58 PM IST

Former Indian Coach Suggestion For England Team: लॉर्ड्स में रोमांचक जीत के दौरान धीमी ओवर गति के चलते इंग्लैंड के दो अंक काटे गए हैं. भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम अगर मैच जीतने पर फोकस करे, तो अपने कटे हुए अंकों की भरपाई कर सकती है.

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अंकों से दो प्वांट्स काटे हैं. इसके साथ ही टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अब डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में इंग्लैंड के अंक 24 से घटकर 22 हो गए हैं. टीम का अंक प्रतिशत 66.67 से घटकर 61.11 प्रतिशत रह गया है.

Powered By 

इंग्लैंड की टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान लुढ़ककर तीसरे स्थान पर आ गई है. श्रीलंका अब इंग्लैंड से एक पायदान ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है, जबकि भारत चौथे नंबर पर है.

इंग्लैंड को रहना चाहिए सतर्क

इस संदर्भ में रवि शास्त्री ने यह भी याद दिलाया कि 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 2020 के ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ में धीमी ओवर गति के कारण चार अंक गंवाने पड़े थे.

शास्त्री ने ‘आईसीसी’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “यह बहुत नुकसान करता है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले डब्ल्यूटीसी चक्र में झेला. भारत के खिलाफ धीमे ओवर रेट के चलते उनके चार अंक काटे गए. इसका खामियाजा उन्हें प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा और न्यूजीलैंड फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया. इसलिए आपको इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए. कुछ मैच ऐसे भी होंगे, जहां इंग्लैंड की टीम इसकी भरपाई कर सकती है.”

इंग्लैंड के पास सुधार लाने के होंगे मौके

इंग्लैंड को यह झटका उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-27 के शुरुआती चरण में लगा है, इसलिए रवि शास्त्री को लगता है कि इंग्लैंड के पास मैच जीतने और प्वाइंट्स हासिल करने के कई मौके होंगे, जो इन दो अंकों के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “हालांकि, मुझे लगता है कि ओवर रेट से ज्यादा आपको जीत के बारे में सोचना होगा. अगर आप जीतने पर फोकस करते हैं, तो आखिरी छह महीनों में यह देख सकते हैं कि कैसे दो अंक वापस पा सकते हैं, लेकिन आपको जीतना ही होगा, यही सबसे जरूरी है. क्योंकि अगर आप जीतते रहेंगे, तो अंक कटने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.”