हम क्रिकेटर हैं, एक्टर नहीं...भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर पर भड़के रविचंद्रन अश्विन

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के भारतीय चयनकर्ताओं के फ़ैसले पर भी चिंता जताई.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 15, 2025 9:40 PM IST

Ravichandran Ashwin slams superstar culture: महान स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति की आलोचना करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेटरों को भगवान मानना बंद करके चीजों को सामान्य रखना होगा ताकि उनके पैर जमीन पर रहें.

विभिन्न प्रारूपों में कुल 765 विकेट ले चुके भारत के सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर अश्विन ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के शतक को सामान्य शतक की तरह लेना चाहिये क्योंकि वे अपने कैरियर में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं.

Powered By 

सुपर सेलिब्रिटी कल्चर से पार पाना होगा: अश्विन

अश्विन ने अपने हिन्दी यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में कहा, भारतीय क्रिकेट में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है, हमें इस सुपरस्टार कल्चर और भारतीय क्रिकेट टीम में सुपर सेलिब्रिटी कल्चर से पार पाना होगा. उन्होंने कहा, भविष्य में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है, हम क्रिकेटर हैं, कोई एक्टर या सुपरस्टार नहीं, हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा रहना होगा कि आम आदमी हमें अपने करीब पा सके और हमसे तुलना कर सके.

हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी टीम में सुपरस्टार संस्कृति की आलोचना की थी. अश्विन ने कहा, अगर आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हैं तो आप कैरियर में पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं, ऐसे में एक शतक और लगाना आपकी उपलब्धि नहीं हो सकता, यह आम बात है और इन उपलब्धियों से बड़े लक्ष्य होने चाहिए. अश्विन का मानना ​​था कि व्यक्तिगत उपलब्धियों को देश के लिए टूर्नामेंट जीतने के अंतिम लक्ष्य पर हावी नहीं होना चाहिए.

हमारे पास दो नहीं तो एक स्पिनर ज़्यादा है: अश्विन

इस महान स्पिनर ने आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के भारतीय चयनकर्ताओं के फ़ैसले पर भी चिंता जताई. भारत ने 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाले मेगा इवेंट के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को अंतिम टीम में चुना है. अश्विन ने कहा, दुबई में पांच स्पिनर? मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि हमारे पास दो नहीं तो एक स्पिनर ज़्यादा है.

वरुण चक्रवर्ती खेले तो तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना होगा: अश्विन

अश्विन ने कहा, हार्दिक पांड्या के साथ दो बाएं हाथ के स्पिनर आपके सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. इसलिए अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों खेलेंगे, हार्दिक भी खेलेंगे और कुलदीप भी खेलेंगे. अगर आप वरुण चक्रवर्ती को टीम में चाहते हैं, तो आपको एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना होगा और हार्दिक को दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करना होगा, नहीं तो आपको तीसरे तेज गेंदबाज को लाने के लिए एक स्पिनर को बाहर करना होगा.

तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 106 टेस्ट में 537 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया, उन्होंने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया