मुझे रविचंद्रन अश्विन का सामना करने से नफरत थी लेकिन हरभजन सिंह को गेंदबाजी करते देखना पसंद करूंगा: गंभीर
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़कर अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तुलना अक्सर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से की जाती है. अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के सबसे महान ऑफ स्पिनर की बहस पर अपनी राय साझा की है.
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ भारत की एक पारी और 222 रन की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गंभीर ने अश्विन की सटीकता और गति बदलने की क्षमता की सराहना की. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि जब हरभजन अपनी क्षमता पर गेंदबाजी करते थे तो वो देखने में ज्यादा सुंदर थे.
गंभीर ने कहा, “एक बल्लेबाज के रूप में, मुझे रविचंद्रन अश्विन का सामना करने से नफरत होगी, लेकिन मैं हरभजन सिंह को देखना पसंद करूंगा. इसका मतलब ये हुआ कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर मुझे हमेशा लगता था कि अश्विन मुझे आउट कर सकते हैं, लेकिन एक विश्लेषक के तौर पर हरभजन के पास वो उछाल था, दूसरा था और वो गेंद को डिप करा सकता था.”
उन्होंने कहा, “बाएं हाथ के या किसी और बल्लेबाज के लिए, अश्विन का सामना करना ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि वो अपनी गति वैरिएशन की वजह से कहीं अधिक सटीक और मुश्किल होते हैं. हरभजन सिंह देखने में ज्यादा खूबसूरत थे.”
नवंबर में, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान, अश्विन ने हरभजन को पीछे छोड़ते हुए भारत के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. और तीन महीने बाद, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में कपिल के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा. फिलहाल अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं और केवल पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (619) से पीछे हैं.