जडेजा और रीवाबा की ये फोटो हुई वायरल
रीवाबा एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। इंजीनियरिंग करने के बाद रीवाबा अब यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही हैं

भारतीय टीम के ऑल राउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी मंगेतर रीबाबा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी मंगेतर रीवाबा के साथ एक खटिया पर बैठे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टी 20 दौरे के बाद जडेजा ने रीबाबा से सगाई की थी और तब से वह गाहे-बगाहे चर्चाओं में रह रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में जडेजा ने सबके सामने कहा था कि उनके लिए रीबाबा काफी लकी है और इसकी वजह उन्होंने एशिया कप और टी20 विश्व कप में खुद के चयन को लेकर बताया। टीम में शामिल होने को लेकर वो काफी खुश भी है। हाल ही में श्रीलंका के खििलाफ टी20 सीरीज में जडेजा ने अश्विन के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी की ती और श्रीलंकाई बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया था। ये भी पढ़ें: ये क्रिकेटर जिन्होंने बदल दिया अपना मजहब

रीबाबा के मुताबिक उन्हें क्रिकेट के प्रति कोई खास उत्साह नहीं है। वह क्रिकेट को महज कीमती समय की बर्बादी मानती हैं। हिंदी न्यूज वेबसाइट ज़ी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक रीबाबा का कहना है, “मेरी प्राथमिकता यूपीएसी परीक्षा है। इसके बाद अगर समय मिला तो मैं मैच देखूंगी। आने वाले समय में जडेजा भी कई महीनों तक क्रिकेट में व्यस्त रहेंगे। पहले एशिया कप, फिर टी20 वर्ल्ड कप और फिर अप्रैल-मई में आईपीएल-9 में वे खेलेंगे।” ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने लोकेश राहुल और परवेज रसूल को टीम में शामिल किया
रीबाबा ने कहा कि उन्हें क्रिकेट कोई खास पसंद नहीं है लेकिन जिन मैचों में जडेजा खेलेंगे उन्हें वो जरुर देखेंगी। उन्होंने कहा, “मैंने क्रिकेट को अब समझाना शुरू कर दिया है।” आपको बता दें कि रीबाबा एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। इंजीनियरिंग करने के बाद रीबाबा अब यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही हैं। वे भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में स्टेडियम में शायद ही नजर आएं क्योंकि अप्रैल में रीबाबा के एग्जाम हैं और उनका पूरा ध्यान अपने आगामी परीक्षा पर है। बहरहा,ल जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस संबंध में अभी तक पुष्टि नहीं हुई कि ये फोटो रवींद्र जडेजा ने डाली है।